औरंगाबाद, सितम्बर 29 -- रफीगंज, संवाद सूत्र। रफीगंज पुलिस ने बदोपुर गांव में एक बाइक से पांच लीटर महुआ देशी शराब बरामद की। वाहन और शराब को थाने लाया गया तथा प्राथमिकी दर्ज की गई। पीएसआई उमेश कुमार ने बताया कि ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी थी कि बाइक से शराब ढुलाई की जाती है। जांच में बाइक अजय चौधरी के नाम पर पाई गई। उन्हें नामजद आरोपी बनाकर प्राथमिकी दर्ज की गई है। थानाध्यक्ष शंभू कुमार ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...