हाजीपुर, दिसम्बर 9 -- महुआ। बाइक से पत्नी और बच्चे को लेकर ससुराल से घर जा रहे युवक अचेत होकर गिर पड़ा और बेहोश हो गया। जिसे स्थानीय लोगों ने पहले अपने अस्तर पर इलाज कर होश आने के बाद अस्पताल में भेजा। यह घटना मंगलवार की दोपहर महुआ थाना के पास घटी। लालगंज खरौना के बाइक सवार भगत अपनी पत्नी और मासूम बच्चा को लेकर बाइक से घर जा रहा था। इस बीच उक्त जगह पर उसे अचानक कलेजे में दर्द हुआ और बेहोश होकर गिर पड़ा। उसकी हालत गंभीर देख पत्नी रोने लगी। बताया गया कि उसे हार्ट अटैक की शिकायत आई थी। पोखर से मछली मारने के साथ मोटर पंप भी खोलकर ले गए चोर महुआ। पोखर में पाले गए मछली को मार लेने के साथ पानी चलाने के लिए लगाए गए मोटर पंप को भी खोलकर चोर ले गए। घटना के सूचना भुक्तभोगी द्वारा महुआ थाने को दी गई है। महुआ थाने के जहांगीरपुर सलखनी निवासी कामेश्वर च...