फिरोजाबाद, नवम्बर 21 -- थाना दक्षिण क्षेत्र में बाइक से टच हो जाने पर क्षेत्रीय लोगों ने बाइक चालक व पीछे बैठे युवक के साथ मारपीट कर दी। संत नगर निवासी दीपक तथा राम प्रकाश बाइक पर सवार होकर कारखाने काम करने जा रहे थे। उसी दौरान स्टेशन रोड बाइक भीड़ के कारण एक युवक से टच हो गई। युवक व उसके साथियों ने गाली गलौज की। विरोध करने पर युवक व उसके साथियों ने दीपक तथा राम प्रकाश के साथ मारपीट कर दी। वहां अन्य लोग एकत्रित हो गए। उन लोगों ने उसे बचाया। मारपीट में दोनों को चोट आई। दोनों उपचार को अस्पताल लाया गया। उपचार के बाद दोनों चले गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...