पीलीभीत, सितम्बर 6 -- थाना सेहरामऊ क्षेत्र के गांव कुर्रेया खुर्द की रहने वाली मीना कुमारी पत्नी पप्पू शर्मा ने बताया कि सात अगस्त को उनकी दुकान पर काम करने वाला नौकर विशाल खाना खाने के बाद टहलने निकला। इस दौरान गांव के ही राजीव पुत्र नीलकंठ ने बाइक से विशाल को टक्कर मार दी। मीना कुमारी को जब इसकी जानकारी लगी तो वह अपने भतीजे वीरू के साथ राजीव के घर शिकायत करने जा रही थी। आरोप है रास्ते में राजीव, सुखलाल, मोरपाल पुत्रगण नीलकंठ, मोनू पुत्र खेमकरन, और नीलकंठ ने उन्हें रास्ते में घेर लिया। उन्होंने विशाल और वीरू के साथ गाली-गलौज करते हुए लाठी डंडों से पीटा और जाति सूचक शब्दों का प्रयोग किया। पिटाई से दोनों घायल हो गए। लोगों ने बमुश्किल दोनों को बचाया। मीना कुमारी मामले की शिकायत करने कई बार थाने गई लेकिन उनकी रिपोर्ट नहीं लिखी गई। आरोप है एक...