गोरखपुर, जून 12 -- पिपराइच, हिन्दुस्तान संवाद। पिपराइच क्षेत्र के हरखापुर चौराहे के पास बुधवार की शाम एक अनियंत्रित कार बाइक से टकराने के बाद नहर में पलट गई। हादसे में कार सवारों को ग्रामीणों की मदद से बचा लिया गया। लेकिन, वहीं बाइक सवार घायल हो गया, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। जानकारी के मुताबिक, कुशीनगर जिले के कप्तानगंज थाना क्षेत्र के सोहनी गांव निवासी विद्या सागर शर्मा परिवार सहित कार से तरकुलहा देवी दर्शन कर वापस घर लौट रहे थे। तेजगति व मोड़ होने के कारण कार अनियंत्रित होकर बाइक सवार को टक्कर मारते हुए नहर में गिर गई। वाहन का चारों पहिया ऊपर हो गया। ग्रामीणों के सहयोग से कार सवार चारों लोगों को बाहर निकाल लिया गया। इस दौरान कार की चपेट में आए बाइक सवार क्षेत्र के ग्राम लुहसी निवासी विजय यादव चुटहिल हो गए, जिसे ग्रामीणों ने अस्...