बाराबंकी, अक्टूबर 12 -- हैदरगढ़। कोतवाली क्षेत्र में लखनऊ-सुल्तानपुर हाइवे पर खरसतिया गांव के समीप रविवार की दोपहर एक रोडवेज बस बाइक को टक्कर मारने के बाद खाईं में चली गई। बस में सवार सभी यात्री बाल-बाल बच गए। बाइक सवार घायल हो गया। अमेठी से लखनऊ जा रही रोडवेज बस के अनियंत्रित होकर खाईं में जाते ही उसमें सवार यात्रियों में चीख पुकार मच गई। गांव के ग्रामीण व राहगीरों की भीड़ लग गई। किसी तरह यात्री सुरक्षित बस से निकले। घटना की सूचना मिलते ही कोतवाल अभिमन्यु मल्ल दल बल सहित मौके पर पहुंचे। पुलिस की सूचना पर कई एंबुलेंस भी पहुंच गई। लेकिन सभी यात्रियों के सुरक्षित होने के कारण वापस हो गई। घायल बाइक सवार जनपद अमेठी के थाना जगदीशपुर के वेद प्रकाश मिश्र परिषदीय विद्यालय का सहायक अध्यापक बताया जा रहा है। दुर्घटना में उसकी बाइक तो पूरी तरह क्षतिग्र...