सीतापुर, जून 5 -- सीतापुर, संवाददाता। जिले में आवारा जानवरों की वजह से होने वाले हादसे थम नहीं रहे हैं। पिसावां थानाक्षेत्र में बुधवार देर रात वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे वृद्ध की बाइक आवारा जानवर से टकरा गई। हादसे में बाइक से गिरकर वृद्ध गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजनों द्वारा घायल को इलाज के लिए सीएचसी पिसावां लाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उधर, पिसांवा व सिधौली में हुए हादसों में तीन लोग घायल हो गए। पिसावां संवाद के अनुसार थानाक्षेत्र के पट्टीपुरवा निवासी कैलाश यादव देर रात बाइक से अपने मित्र श्यामसुंदर की पुत्री के विवाह मे शामिल होने क्षेत्र के ही मुल्लाभीरी जा रहे थे। इसी दौरान अमजदपुरवा के पास उनकी बाइक के सामने छुट्टा जानवर आ गया और उनकी बाइक उससे टकराकर पलट गई। घटना में कैलाश यादव गंभीर रुप से घायल...