लखीसराय, जून 1 -- बड़हिया, ए.सं.। वीरुपुर थाना क्षेत्र स्थित फादिल मोड़ पर शनिवार को हुए दुर्घटना में एक साइकिल सवार युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। जिसका इलाज ग्रामीणों द्वारा स्थानीय स्तर पर उपलब्ध चिकित्सक के द्वारा करवाया गया। युवक की पहचान शेखपुरा जिला के पुरैना निवासी राजीव कुमार के रूप में हुई। जानकारी अनुसार साइकिल सवार युवक किसी कार्य से जानपुर स्थित अपने स्वजन के घर आया था। जहां से वापसी के दौरान वह फादिल मोड पर किसी अज्ञात बाइक की चपेट में आकर दुर्घटना का शिकार हो गया। जिसमें युवक के जख्मी होने के साथ साइकिल के भी क्षतिग्रस्त हो जाने की बातें कही गई। ज्ञात हो कि उक्त मोड पर स्थित जर्जर सड़क के कारण आए दिन ही सड़क दुर्घटना के मामले सामने आते रहते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...