बिजनौर, नवम्बर 6 -- चंदक/मंडावर। कस्बा मंडावर के मेन बस स्टैंड पर एक बुजुर्ग महिला बाइक से टकरा गयी। गंभीर हालत में परिजनों ने उन्हें निजि चिकित्सक के यहां भर्ती कराया ‌जहा उपचार के दौरान महिला की मौत हो गई। महिला की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। गुरुवार की सुबह मंडावर मेन बस स्टैंड पर बुजुर्ग महिला मुन्नी देवी उम्र 65 वर्ष पत्नी राम सिंह गांव शाहवाजपुर थाना मंडावर बाइक से टकरा गई। और गंभीर रूप से घायल हो गई। मौके पर खड़े राहगीरो ने महिला को सड़क किनारे लेटा कर महिला के परिजनों को सूचना दी। परिजनों ने गंभीर घायल महिला को बिजनौर एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां पर महिला की उपचार के दौरान मौत हो गई। महिला की मौत से परिवार में कोहराम मच गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...