लखीमपुरखीरी, मई 3 -- संसारपुर। नेशनल हाईवे 730 पर थाना हैदराबाद क्षेत्र के छत्तीपुर गांव में शुक्रवार की दोपहर गोला से संसारपुर की तरफ जा रही एक कार चलते चलते अनियंत्रित होकर एक बाइक सवार से टकराकर खाई में जा गिरी। जिसमें बाइक चालक कार में फंसकर गम्भीर रूप से घायल हो गया। घायल बाइक चालक को एम्बुलेंस की मदद से गोला सीएचसी भिजवाया गया। जहां से उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। थाना मैलानी के संसारपुर निवासी संदीप मौर्या पुत्र खुशीराम कस्बे की धंजू फिलिंग स्टेशन पर सेल्समैन का काम करता है। शुक्रवार की दोपहर संदीप मौर्या पेट्रोल पम्प के किसी काम से गोला जा रहा था कि छत्तीपुर पहुंचते ही गोला से खुटार की तरफ जा रही एक कार अनियंत्रित होकर बाइक से टकराकर खाई में जा गिरी। जिसमें संदीप भी कार में फंसकर खाई में जा गिरा। कार में फंसने की वजह ...