बदायूं, अक्टूबर 12 -- कछला शाहबाद हाइवे पर शनिवार की दोपहर सम्राट अशोक चौक के पास ऑटो बाइक से टकराने के बाद अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया। इससे सवार तीन सवारी समेत छह लोग घायल हो गए। ऑटो सम्राट अशोक चौक की ओर आ रहा था। इसी दौरान ऑटो सामने से आ रही बाइक से टकराने के बाद अनिंयत्रित हो गया और बीच सड़क पर पलट गया। ऑटो चालक हसन और ऑटो में सवार उसावां थाना क्षेत्र के रहने वाले राहुल और गिरधारी, संभल निवासी सलमान, राजू घायल हो गए। इसके अलावा बाइक सवार विजय के भी चोट लगी। घायलों ने अपना निजी अस्पताल में इलाज कराने के बाद अपने घर चले गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...