आगरा, नवम्बर 5 -- कासगंज। ढोलना थाना क्षेत्र में सोमवार की देर शाम बाइक से टकराकर सवारियों से भरा ऑटो पलट गया। दुर्घटना में ऑटो सवार चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इसमें से एक घायल की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जानकारी के बाद घायलों के परिजन भी जिला अस्पताल पहुंच गए। पुलिस के मुताबिक सोमवार की देर शाम करीब साढ़े छह बजे ढोलना क्षेत्र में मोहम्मदपुर के समीप एक सवारियों से भरा एक ऑटो पलटने की जानकारी मिली। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने घायल ऑटो सवार 35 वर्षीय सावित्री देवी पत्नी पप्पू मौर्य निवासी इटौआ ढोलना, रईस पुत्र मकबूल, शहजाद पुत्र महबूब निवासीगण बिलराम, 63 वर्षीय किशन स्वरूप पुत्र नाथूराम निवासी तैयबपुर कमालपुर ढोलना को उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। यहां घा...