महाराजगंज, अक्टूबर 1 -- धानी बाजार, हिन्दुस्तान संवाद। धानी गांव के पास हाईवे पर मंगलवार की शाम हुए एक हादसे में एक युवक की जान चली गई। बाइक सवार यह युवक अचानक सड़क पर आई गाय से टकराकर गंभीर रूप से घायल हो गया था। एंबुलेंस समय से न मिलने के कारण समय से इलाज न मिलने को भी एक वजह बताई जा रही है। मृत युवक सिद्धार्थनगर जिले के गंगाधरपुर का रहने वाला था। गंगाधरपुर निवासी मिथिलेश कुमार (30) मंगलवार शाम उस्का से धानी का आ रहा था। इसी दौरान धानी गांव के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर अचानक गाय सड़क पर आ गई, जिससे टकराकर वह बुरी तरह घायल हो गया। घटना के बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना धानी पुलिस को दी। मौके पर पहुंचे चौकी प्रभारी आलोक राय ने घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धानी पहुंचाया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद डॉक्टरों ने उसकी नाजुक हालत देख उसे जिला...