बस्ती, अप्रैल 8 -- कप्तानगंज। अयोध्या से गोरखपुर जा रही कार अनियंत्रित होकर बाइक से टकरा गई। हादसे में बाइक सवार समेत कार का चालक भी जख्मी हो गया। कार सवार की पहचान गोरखपुर के रामगढ़ थानाक्षेत्र के तारामंडल निवासी 45 वर्ष से आशीष श्रीवास्तव के रूप में हुई। बाइक सवार की पहचान हरैया थानाक्षेत्र के बडहड कला गांव निवासी 35 वर्ष से निलेश पांडेय के रूप में हुई। चिकित्सक ने उन्हें जिला अस्पताल बस्ती के लिए रेफर कर दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...