मधेपुरा, नवम्बर 17 -- चौसा, निज संवाददाता।चौसा- भटगामा की स्टेट हाईवे 58 पर सहोरा टोला पेट्रोल पंप के पास रविवार की रात सड़क हादसे में महिला की मौत हो गयी। भागलपुर से वापस लौटने के दौरान बाइक से गिरने के कारण हादसा हुआ। महिला की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। बताया गया कि चौसा पश्चिमी पंचायत के वार्ड पांच निवासी मो. मुरताज रविवार को अपनी पत्नी मृतक नुसरत खातून (30) को इलाज कराने भागलपुर गया था। भागलपुर में इलाज करने के बाद दोनों पति-पत्नी बाइक पर सवार होकर वापस घर लौट रहे थे। इसी दौरान एसएच 58 पर सहोरा टोला पेट्रोल पंप के पास महिला बाइक से सड़क पर गिर पड़ी। जख्मी महिला को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चौसा में भर्ती कराया गया। डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे भागलपुर के मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया। मायागंज अस्पताल में प्राथमिक उपच...