गोपालगंज, नवम्बर 12 -- बैकुंठपुर। बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के धर्मवारी गांव के पास बुधवार को एक बाइक के पलटने से धर्मवारी गांव निवासी ललन महतो के 25 वर्षीय पुत्र संदीप महतो समेत दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, बैकुंठपुर लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने स्थिति गंभीर होने पर दोनों को सदर अस्पताल, गोपालगंज रेफर कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...