कन्नौज, नवम्बर 7 -- छिबरामऊ, संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र के फर्रुखाबाद रोड पर काली नदी पुल के पास अचानक बाइक से गिरी महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। उसे सौ शैय्या अस्पताल ले जाया गया। वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। महिला अपने पति के साथ मायके जा रही थी। फर्रुखाबाद जनपद के कमालगंज थानांतर्गत जीरागौर गांव निवासी तहसीम (33) अपने पति नूर अहमद के साथ बाइक से अपने मायके सौरिख के मोहल्ला किदवईनगर निवासी सभासद इजहार अहमद के यहां जा रही थी। जब वह कालीनदी पुल के पास पहुंची, तभी अचानक उनका संतुलन बिगड़ गया, जिससे वह बाइक से सड़क पर जा गिरी। हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गई। उन्हें एंबुलेंस की मदद से सौ शैय्या अस्पताल ले जाया गया। वहां चिकित्सकों ने उन्हें देखते ही मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी होते ही मृतका के परिजनों में कोहराम मच गया।...