मुंगेर, मई 22 -- टेटियाबंबर, एक संवाददाता। एनएच 333 अंतर्गत गंगटा जंगल के पैसरा स्थान के पास बुधवार की दोपहर बाइक से गिरी एक महिला को ट्रक ने रौंद दिया, जिससे महिला की मौत हो गई। मृतिका भीमबांध निवासी अर्जुन ठाकुर की पत्नी अंशु देवी(45 वर्ष) थी। जानकारी के अनुसार अंशु देवी अपने भांजे के साथ मोटरसाइकिल से भीमबांध से गंगटा स्थित बैंक आ रही थी। पैसरा स्थान के पास बाइक अनियंत्रित होने से महिला सड़क पर गिर पड़ी और सामने से आ रहे ट्रक ने उसे रौंद दिया, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। बाइक से आ रहे कुछ युवकों ने ट्रक पीछा किया। लेकिन चालक सवा लाख बाबा स्थान के पास ट्रक खड़ी कर जंगल की ओर भाग निकला। इधर घटना की सूचना पाकर गंगटा थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और ट्रक को जब्त कर शव को थाना ले आई। जानकारी मिलते ही परिजन एवं भीमबांध के ग्रामीण गंगटा...