चाईबासा, नवम्बर 18 -- चाईबासा। बाइक में गिरने से मुफस्सिल थाना अंतर्गत अंकोल कुटी गांव निवासी रेलवे कर्मी 32 वर्षीय प्रधान कुदादा की मौत हो गई।वह रेलवे में ऑपरेटर के पद पर कार्यरत था और उसकी की पोस्टिंग डांगुवापोस में थी। जानकारी के अनुसार सोमवार को रात में मृतक डंगुवापोसी से चाइबासा आ रहा था ।रास्ते में टोंटो थाना के सागरकटा किताहातु गांव के पास अचानक बाइक समेत गिर पड़ा। जिस से उसकी घटना स्थल पर मौत हो गई। रात भर शव घटनास्थल पर खड़ा रहा। दूसरे दिन मंगलवार को सुबह जब ग्रामीणों की नजर उस पर पड़ी तो घटना की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम कराने के लिए सदरअस्पताल लाइ। घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दे दी गई । बताया गया है कि मृतक अविवाहित था और अपने घर के एकलौता संतान था।

हिंदी हिन...