आगरा, नवम्बर 12 -- थाना सिकंदरपुर वैश्य क्षेत्र के गांव राजा रिजोला के निकट बुधवार की दोपहर एक महिला चलती बाइक से गिरकर घायल हो गई। उसे पटियाली सीएचसी से बेहतर उपचार के लिए रेफर किया गया है। परिजनों के मुताबिक जनपद फर्रुखाबाद के थाना कमालगंज के गांव मदनपुर निवासी रामचक्र अपनी बेटी राधा पत्नी रामविलास को उसकी ससुराल कादरगंज से लेकर मदनपुर वापस जा रहे थे। गांव राजा रिजोला के पास राधा अपनी गोद में बच्चे को संभाल रही थी, तभी अचानक उसका संतुलन बिगड़ गया और वह चलती बाइक से सड़क पर गिर गई। अचानक गिरने से राधा के सिर व शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोटें आईं। दुर्घटना के बाद राहगीरों ने तत्काल 108 एंबुलेंस की मदद से घायल महिला को पटियाली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद महिला को बेहतर उपचार के लिए रेफर ...