बोकारो, मार्च 9 -- पेटरवार। नेशनल हाईवे 23 पेटरवार- रामगढ़ पथ पर थाना क्षेत्र के चरगी घाटी स्थित रजरप्पा मोड़ के पास ठोकर से अनियंत्रित होकर बाइक सवार गिरकर घायल हो गया। घटना की सूचना पर पहुंची 108 एम्बुलेंस से घायल युवक को पेटरवार स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भर्ती कराया गया जहां मौजूद चिकित्सा पदाधिकारी ने प्राथमिक उपचार की। यह घटना शनिवार की सुबह करीब आठ बजे की है। बताया जाता है कि बोकारो निवासी हर्षित राज (18 वर्ष) अपने एक साथी के साथ बाइक पर सवार होकर रजरप्पा मंदिर पूजा अर्चना करने जा रहा था कि चरगी घाटी स्थित रजरप्पा मोड़ पर ठोकर नजर नहीं आया। इस कारण ठोकर पर अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर पड़ा। जिससे शरीर के कई हिस्सों पर चोट लगी है, जबकि उसका साथी बाल-बाल बच गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्व...