चाईबासा, मई 1 -- चाईबासा। मुफस्सिल थाना अंतर्गत बलंडिया गांव निवासी 60 वर्षीय चरण सोय बाइक से गिरने जाने से गंभीर रुप से जख्मी हो गये हैं। जानकारी के अनुसार बुधवार की रात लगभग 10बजे चरण सोय बाइक से अपना ससुराल बड़ालगिया जा रहे थे।रास्ते में अचानक बाइक समेत गिर पड़े, जिस से गंभीर रूप से जख्मी हो गए। उसे सिर और चेहरा में गंभीर रूप से चोट लगी है।

हिंदी हिन�द�स�तान की स�वीकृति से �चटीडी�स कॉन�टेंट सर�विसेज़ द�वारा प�रकाशित...