बोकारो, नवम्बर 24 -- पेटरवार, प्रतिनिधि। पेटरवार-कसमार पथ पर थाना क्षेत्र के खत्री मोहल्ला स्थित राजा तालाब के पास एक मवेशी को बचाने के क्रम में बाइक सवार दो युवक अनियंत्रित होकर सड़क पर गिरने के कारण घायल हो गए। यह घटना रविवार की शाम करीब 6 बजे की है। घटना की सूचना पाकर पहुंची 108 एम्बुलेंस से घायल युवकों को पेटरवार स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रिंकू कुमारी ने प्राथमिक उपचार की। इस घटना में दोनों युवकों को शरीर के विभिन्न हिस्सों में चोट लगी है। जानकारी अनुसार पेटरवार थाना क्षेत्र के दारिद पंचायत के जरूवा टांड निवासी संजय महतो(24 वर्ष) और सीमांत कुमार महतो(25 वर्ष) एक बाइक पर सवार होकर अपने घर जरूवा टांड जा रहे थे, कि राजा तालाब के पास एक मवेशी को बचाने में दोनों युवक अनियंत्...