चाईबासा, नवम्बर 20 -- चाईबासा। बाइक से गिरने से तीन युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं। ज़ख्मियों में पांडरासाली ओपी के सोनारो गांव निवासी 30 वर्षीय श्याम पुरती, 19 वर्षीय लखन फुर्ती और 24 वर्षीय तुराम गोप शामिल है। जानकारी के अनुसार गुरुवार को दोपहर लगभग 2:30 बजे तीनों एक बाइक पर सवार होकर अपने गांव से पांडरासाली के बासाहातु जा रहे थे। रास्ते में अचानक तीनों बाइक समेत गिर पड़े। जिससे तीनों गंभीर रूप से जख्मी हो गए ।तीनों को घटनास्थल से उठाकर सदर अस्पताल लाया गया। श्याम पुरती का बायां पैर टूट गया है। लखन पुरती और तूराम गोप को चेहरा ,हाथ और पैर में चोट लगी है। तीनों का उपचार सदर अस्पताल में चल रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...