चाईबासा, सितम्बर 18 -- चाईबासा।नोवामुडी थाना अंतर्गत कुटिंता गांव के पास बाइक से गिरने से एक युवक की मौत हो गई। जबकि दो युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं। मृतक 20 वर्षीय रोहित तिरिया जेटया थाना अंतर्गत आइकुटी गांव का रहने वाला था। जख्मी पवन टूटी भी उसी गांव का रहने वाला है। दूसरा जख्मी सोनाराम चातोमबा बालजोड़ी गांव का रहने वाला है। दोनों को गंभीर स्थिति देखते हुए उड़ीसा का अस्पताल रेफर दिया गया है। जानकारी के अनुसार बुधवार को रात लगभग 7 बजे उक्त तीनों एक बाइक पर सवार होकर जगन्नाथपुर से जेटया जा रहे थे। रास्ते में नोवामुंडी के पुटिंता गांव के पास अचानक बाइक समेत तीनों गिर पड़े। गिरने से तीनों गंभीर रूप से जख्मी हो गए ।रोहित तिरिया की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। दो युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गए। दोनों को घटना स्थल से उठाकर नोवामुंडी अस्पताल ल...