चाईबासा, फरवरी 27 -- चाईबासा। बाइक से गिरने से मंझारी के भरभरिया गांव निवासी 22 वर्षीय बादल रिमिल बिरूवा की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार बुधवार की रात के लगभग 8 बजे बाइक से चाइबासा से अपना गांव लौट रहा था। रास्ते में तांतनगर के उलीडीह के पास बाइक समेत गिर पड़ा। जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। उसे देर रात में ही घटना स्थल से उठाकर सदर अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत्यु घोषित कर दिया। गुरुवार को सुबह सदर थाना पुलिस को घटना की सूचना मिली तो सदर अस्पताल आ कर शव को अपने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम कराया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। परिजनों ने बताया कि बुधवार की रात में मृतक बाइक से चाइबासा से अपना गांव भरभरिया लौट रहा था। रास्ते में उलीडीह के पास बाइक समेत गिर पड़ा, जिसे उसकी मौत हो गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की ...