मधेपुरा, फरवरी 13 -- मधेपुरा। संवाद सूत्र सिंहेश्वर के गेहुंमनी गांव में शुक्रवार को बाइक से गिरकर एक व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गए। जख्मी व्यक्ति का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। बताया गया कि कुमारखंड के श्रीपुर रौता निवासी किशोर यादव अपने घर से मधेपुरा दवा के लिए आ रहे थे। बेतौना गांव और गेहूमनी के बीच बाइक पर नींद आने के कारण अनितंत्रित होकर वह सड़क पर गिर गया और बुरी तरह घायल हो गया। सड़क पर जख्मी हालत में देखकर लोगों ने उसके परिजन को सूचना दिया। लोगों ने घायल किशोर यादव को सदर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसका इलाज चल रहा है। डॉक्टर ने जख्मी को बेहतर इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...