मिर्जापुर, जून 14 -- राजगढ़, हिन्दुस्तान संवाद । थाना क्षेत्र के गरेरी गांव में शुक्रवार की रात झूलसे तीन वर्षीय नाती को लेकर एक ही बाइक से जाते समय बाइक के अनियंत्रित होने से गिर गए l हादसे में महिला उसका नाती व दामाद घायल हो गए। तीनों घायलों को सीएचसी राजगढ़ में भर्ती कराया गया। जहां महिला की हालत गंभीर होने पर डॉक्टर ने ट्रामा सेंटर मिर्जापुर रेफर कर दिया गया। गरेरी गांव की 45 वर्षीय सीता देवी का नाती 3 वर्षीय लल्ला झुलस गया था। नाती को साथ लेकर इलाज कराने के लिए सीता अपने दामाद सरौली गांव निवासी 40 वर्षीय सतीश के साथ बाइक से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजगढ़ जा रही थी। बाइक सवार जैसे ही बघौडा गांव के पास पहुंचे। तभी सामने से आ रही ट्रक के हेड लाइट की रोशनी बाइक सवार के आँखों पर पड़ा, जिससे सामने दिखाई नहीं दिया l बाइक सवार सड़क पर गिर ...