सीवान, नवम्बर 10 -- सिसवन, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के सिसवन ताजपुर मुख्य सड़क पर साईपुर गांव के समीप हुए बाइक दुर्घटना में एक महिला की मौत हो गई। मृत महिला की पहचान उतर प्रदेश के बलिया जिले के रेवती थाना क्षेत्र के भोज छपरा गांव निवासी अजित यादव की पत्नी मालती देवी के रूप में हुआ है। प्रत्यक्ष दर्शियों ने बताया कि मृत महिला अपने पति के साथ अपने मायके रघुनाथपुर जा रही थी तभी साईपुर स्कूल के सामने बने रोड ब्रेकर पर बाइक अनियंत्रित हो गई तथा महिला बाइक से गिर गई। गिरने के साथ ही महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल अवस्था में उसे सिसवन रेफरल अस्पताल ले जाया गया लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...