सीतामढ़ी, नवम्बर 15 -- पुपरी। पुपरी-सैदपुर स्टेट हाईवे पर शुक्रवार को बाइक दुर्घटना में एक युवक जख्मी हो गए। जख्मी युवक झझिहट गांव के सूरज कुमार को इलाज के लिए पीएचसी पुपरी में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार सूरज कुमार आवश्यक काम से बाइक पर सवार होकर जा रहे थे। बहेरा जाहिदपुर गांव के समीप सड़क पर एक कुत्ता को बचाने के क्रम में सूरज कुमार के बाइक का संतुलन बिगड़ गया। इस वजह से वह गिरकर जख्मी हो गए हैं। चिकित्सक ने जख्मी युवक को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल सीतामढ़ी रेफर कर दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...