साहिबगंज, नवम्बर 18 -- साहिबगंज। बोरियो-बोआरीजोर मुख्य पथ पर सोमवार को बाइक से गिरकर एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से युवक को इलाज के लिए बोआरीजोर सीएचसी लेकर गए। वहां से प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। उधर, सदर अस्पताल के डॉक्टर केशव कृष्णा ने प्राथमिक इलाज के घायल युवक को बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया। युवक की पहचान बोरियो थाना क्षेत्र के दुमकी निवासी मूर्या पहाड़िया (45) के रूप में हुई है। घायल युवक के परिजनों ने बताया कि मूर्या पहाड़िया मंडरो प्रखंड कार्यालय में आयोजित ग्राम प्रधान की बैठक में भाग लेने के लिए जा रहा था। तभी बोरियो बोआरीजोर मुख्य पथ पर बाइक से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। युवक के सर के पीछे हिस्से पर गंभीर चोट लगी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटी...