कोडरमा, नवम्बर 29 -- जयनगर, निज प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र अंतर्गत पिपचो-डोमचांच मुख्य मार्ग पर शुक्रवार को पथलकुदवा के समीप एक युवक बाइक से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। जानकारी के अनुसार, चदरापिपराडीह निवासी मेघलाल साव (25 वर्ष), पिता स्वर्गीय त्रिवेणी साव, पिपचो से अपने घर लौट रहे थे। घटना के दौरान अचानक बाइक अनियंत्रित होकर फिसल गई, जिससे मेघलाल सड़क पर गिर गए और गंभीर रूप से घायल हो गए। घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने तुरंत मदद पहुँचाई और 108 एंबुलेंस की सहायता से घायल युवक को सदर अस्पताल कोडरमा पहुंचाया गया। चिकित्सकों ने उसे प्राथमिक उपचार देना शुरू कर दिया है और उनकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है। पुलिस ने घटना की जानकारी लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...