चाईबासा, मई 1 -- चाईबासा, संवाददाता। चाईबासा-तांतनगर मुख्य मार्ग पर तुइबाना के पास सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गए। मृतक जोटा आलडा मुफस्सिल थाना के हडिला गांव का रहने वाला था। जबकि जख्मी शामलाल आलडा झींकपानी के हाथी मुंडा गांव का रहने वाला है। जानकारी के अनुसार उक्त दोनों एक बाइक पर सवार होकर मंगलवार को मंझारी के खासपोखरिया गांव से मेला देखकर रात के 2 बजे अपने गांव लौट रहे थे। रास्ते में तुइबाना के पास अचानक दोनों बाइक समेत गिर पड़े। इससे दोनों गंभीर रूप से जख्मी हो गए। दोनों को घटनास्थल से उठाकर सदर अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने जोटा को मृत्य घोषित कर दिया। बुधवार को जोटा के शव का पोस्टमार्टम सदर थाना पुलिस द्वारा कराया गया। मृतक के परिजनों ने बताया कि दोनों मंझारी के खासपोखरिया मेला द...