गढ़वा, अगस्त 19 -- गढ़वा। पलामू जिलांतर्गत विश्रामपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत छपरदागा के समीप मोटरसाइकिल से गिरकर मौलवी रइस कौशर घायल हो गए। वह बरडीहा थाना क्षेत्र के आदर गांव का निवासी है। सदर अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है। जानकारी के अनुसार रइस कौशर बिहार के औरंगाबाद में एक मदरसा में मौलवी है। वह मोटरसाइकिल से औरंगाबाद से घर आ रहा था। उसी दौरान छपरदागा गांव के समीप अनियंत्रित होकर उसकी मोटरसाइकिल दुर्घटनाग्रस्त हो गई। उससे वह घायल हो गए। घटना के बाद राहगीरों की मदद से उसे सदर अस्पताल भेजवाया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...