गंगापार, फरवरी 6 -- बाइक से गिरने के कारण एक मासूम बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया। उसकी हालत नाज़ुक बताई जा रही है। प्रतापगढ़ के देल्हूपुर निवासी साकिब अपने आठ वर्षीय पुत्र रहीम को बाइक पर बैठाकर कहीं जा रहे थे। जब वह मऊआइमा कस्बे के स्टेशन रोड के पास पहुंचे, तो अचानक रहीम बाइक से गिर गया और गंभीर रूप से घायल हो गया। रहीम के सिर में गंभीर चोटें आईं, जिसके बाद उसे तत्काल एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां उसकी हालत नाज़ुक होने पर उसे शहर रेफर कर दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...