समस्तीपुर, मई 17 -- सिंघिया निज संवाददाता। रोसड़ा सिंघिया एसएच 88 मुख्य सड़क स्थित सालेपुर पुल पर शुक्रवार की दोपहर बाइक के पीछे बैठी एक महिला के सड़क पर गिर जाने से उसकी मौत हो गई। मृतिका की पहचान नगर पंचायत सिंघिया के खैरपुरा गांव निवासी पवन कमती के 50 वर्षीय पत्नी ममता कमती के रूप में की गई है। घटना के संबंध में बताया गया है कि मृतका अपने पुत्र के साथ बाइक से किसी संबंधी के यहां से घर लौट रही थी। तभी सालेपुर पुल पर चढ़ाई करने के क्रम में पुल पर बने ठोकर पर अचानक बाईक के जंप करने के कारण पीछे बैठी बाईक चालक की मां नीचे गिर गई। जिसमें उसका सर फट गया तथा खून से लथपथ हो कर अचेत हो गई। लोगो ने आनन फानन में उसे इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया। जहां उसकी स्थिति को चिकित्सकों ने काफी नाजुक बताते हुए बेहतर इलाज के लिए दरभंगा मेडिकल कॉलेज अस्पताल...