हरदोई, अक्टूबर 11 -- पाली। टोडरपुर निवासी राजकुमार अपनी पत्नी नीलम के साथ बाइक से सुबह दवाई लेने के लिए फर्रुखाबाद जा रहे थे। शनिवार सुबह सवा छह बजे के आसपास पाली गर्रा पुल के पास नीलम की साड़ी बाइक के पिछले पहिए में फंस जाने से वह चलती बाइक से सिर के बल जा गिरी और घायल हो गई। राजकुमार एम्बुलेंस की सहायता से नीलम को पीएचसी इलाज के लिए लेकर गए। हेड इंजरी होने के कारण प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने उन्हें रेफर कर दिया। राजकुमार ने बताया कि बरेली में इलाज चल रहा है। हालत गंभीर बनी हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...