मधुबनी, जनवरी 5 -- झंझारपुर। मधेपुर थाना क्षेत्र के पचही गांव निवासी एक महिला बाइक से गिरकर घायल हो गई। घायल महिला की पहचान मोहम्मद असलम की 30 वर्षीय पत्नी फराना खातून के रूप में की गई है। परिजनों के अनुसार, पति-पत्नी बाइक से जरूरी सामान खरीदने बाजार जा रहे थे, इसी दौरान अचानक बाइक का संतुलन बिगड़ गया, जिससे फराना खातून सड़क पर गिरकर घायल हो गईं।चिकित्सकों ने बताया कि महिला के सिर में चोट लगी है, जिसके कारण बेहतर इलाज के लिए उन्हें मधुबनी सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। फिलहाल घायल महिला की स्थिति स्थिर बताई जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...