लातेहार, अक्टूबर 13 -- चंदवा प्रतिनिधि। चंदवा लोहरदगा के सिमाना पर डेढ़टंगवा घाटी में रविवार की रात हुई बाइक दुर्घटना में एक महिला की मौत हो गई। मृतका की पहचान लोहरदगा स्पेशल ब्रांच में तैनात अधिकारी अभिषेक कुमार की मां विभा देवी (50) के रूप में हुई। घटना के संबंध में बताया जाता है कि विभा देवी मूल रूप से बिहार के जहानाबाद की रहने वाली हैं। वह लोहरदगा में स्पेशल ब्रांच में तैनात अपने पुत्र के साथ बाइक पर पलामू एक्सप्रेस पकड़ने टोरी जंक्शन के लिए आ रही थी। इसी दौरान डेढ़ टंगवा घाटी में जर्जर सड़क पर बने गड्ढे के कारण बाइक असंतुलित हो गई व बाइक के पीछे बैठी विभा देवी सड़क पर गिर गई। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना के बाद लोहरदगा की ओर से आ रहे कार पर सवार युवकों ने मानवता का परिचय देते हुए घायल महिला व उसके पुत्र को चंदवा सीएचसी अस्पत...