मेरठ, नवम्बर 16 -- खरखौदा। खरखौदा-मोहिउद्दीनपुर मार्ग पर पति के साथ जा रही महिला की बाइक से गिरने से मौत हो गई। सूचना पर पहुंचे परिजनों ने कानूनी कार्रवाई से इनकार करते हुए शव सुपुर्दगी की मांग की। हापुड़ के थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के गांव लुकराडा निवासी सतीश पुत्र महावीर सिंह अपनी पत्नी 47 वर्षीय कुसुम बाइक से बेटी की ससुराल मेरठ जा रहा था। मोहिउद्दीनपुर मार्ग पर धंतला गांव के समीप पहुंचा तो अचानक पत्नी बाइक से सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गई। पति ने ग्रामीणों की मदद से घायल पत्नी को लेकर कस्बा स्थित सीएचसी पर पहुंचा जहां चिकित्सकों ने उसको मृत घोषित कर दिया। सूचना पर थाना पुलिस अस्पताल पहुंच गई और शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजने की कार्रवाई की लेकिन सूचना पर पहुंचे परिजनों ने कानूनी कार्रवाई करने से इंकार कर दिया। मौके पर म...