दरभंगा, जुलाई 21 -- दरभंगा। बहादुरपुर थाना क्षेत्र के एकमी चौक के पास सोमवार की दोपहर बाइक से गिरकर एक बुजुर्ग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। सिर पर गंभीर चोट आने से इलाज के लिए उन्हें डीएमसीएच के इमरजेंसी विभाग पहुंचाया गया। उनकी पहचान एपीएम थाना क्षेत्र के सिरनिया निवासी मो. आलम के रूप में की गई है। उनकी नाजुक हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें पटना रेफर कर दिया। परिजनों ने बताया कि बाइक पर पीछे बैठकर अपने पोते के साथ लहेरियासराय की ओर जा रहे थे। इसी दौरान एकमी चौक के पास वे बाइक से गिरकर गंभीर रूप से जख्मी हो गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...