हाजीपुर, अगस्त 4 -- हाजीपुर,एक प्रतिनिधि। रविवार को एकारा 11 केवी फीडर में फॉल्ट की मरम्मत करने जा रहे बिजली कामगार बाइक से गिर कर जख्मी हो गया। जख्मी बिजली कामगार राजेश कुमार को निजी क्लीनिक में इलाज कराया। अहले सुबह एकारा फीडर में फॉल्ट लगाने से बिजली सप्लाई बाधित हो गया था। फॉल्ट की पहचान कर मरम्मत करने के लिए जा रहे कामगार एकारा में बाइक से गिर गया। जख्मी कामगार को अन्य कामगारों ने निजी क्लीनिक में इलाज करवाया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...