गोपालगंज, नवम्बर 20 -- थावे। स्थानीय थाना क्षेत्र के विशंभरपुर में गुरुवार को सड़क पर अचानक कुत्ता आ जाने के कारण उत्क्रमित मध्य विद्यालय विशंभरपुर के प्रधानाध्यापक अशोक बैठा बाइक से गिरकर घायल हो गए। जानकारी के अनुसार अशोक बैठा गोपालगंज से बाइक से स्कूल जा रहे थे। जैसे ही वे विद्यालय के समीप पहुंचे, तभी अचानक उनके सामने एक कुत्ता आ गया। कुत्ते को बचाने के प्रयास में उनकी बाइक अनियंत्रित हो गई और वे सड़क पर गिर पड़े। गिरने से उनके हाथ, पैर और सिर में गंभीर चोटें आईं। उन्हें तत्काल गोपालगंज सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज कराया गया। चिकित्सकों के अनुसार उनकी स्थिति फिलहाल सामान्य बताई जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...