चक्रधरपुर, नवम्बर 15 -- मनोहरपुर। मनोहरपुर शहरी क्षेत्र स्थित लाइनपार में शुक्रवार की शाम बाइक से गिरकर दो युवक घायल हो गए हैं। घायलों में सतबमडी निवासी 18 वर्षीय एंजेल सुरीन व केनबांकी निवासी 19 वर्षीय एंजेल बिरुआ घायल हो गए हैं। बताया जा रहा है कि दोनों बाइक से रेलवे क्रॉसिंग की ओर जा रहे थे, इसी दौरान बाइक अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। दोनों के चेहरे, पैर व हाथ में चोट आयी है। बाद में स्थानीय लोगों की मदद से दोनों घायलों को इलाज के लिए मनोहरपुर सीएचसी में भर्ती कराया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...