लातेहार, अप्रैल 29 -- बेतला, प्रतिनिधि। बेतला-केचकी मार्ग स्थित सरईडीह मोड़ के पास बीते रविवार की देर शाम बाइक से गिरकर चालक समेत दो गंभीर रूप से घायल हुए हैं। जानकारी के मुताबिक ग्राम केचकी के कुटी टोला निवासी शिवा सिंह और पंकज सिंह बाइक से कुटमू से घर लौट रहे थे। इसी दौरान सरईडीह मोड़ के पास अचानक जानवर के आ जाने से बाइक बिजली के खंभे में जा टकराई। इसमें गिरकर दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए और बाइक क्षतिग्रस्त हो गई। वहीं आसपास के लोगों की मदद से दोनों घायलों को इलाज के लिए 108 एंबुलेंस से मेदिनीनगर सदर अस्पताल भेज दिया गया। इस बारे में घायल शिवा के पिता रामपति सिंह ने शिवा की स्थिति काफी नाजुक होने की बात बतायी। समाचार लिखे जाने तक इसकी सूचना बरवाडीह पुलिस को नहीं दी जा सकी थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसे...