सीतामढ़ी, अप्रैल 5 -- पुपरी। पुपरी-सैदपुर स्टेट हाइवे पर यदुपट्टी गांव के समीप बाइक से गिरकर महिला गम्भीर रूप से जख्मी हो गए। महिला गाढ़ा गांव निवासी मो. मुस्ताक की पत्नी नाजनीन खातून को इलाज के लिए पीएचसी पुपरी में भर्ती कराया गया। महिला को बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है। उधर, बाइक से गिरकर फुलवरिया के जाकिर हुसैन की पत्नी तब्बसुम प्रवीण गिरकर जख्मी हो गई। जख्मी तब्बसुम को इलाज के लिए पीएचसी में भर्ती कराया गया। उपचार के बाद उसे भी बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल सीतामढ़ी रेफर कर दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...