चाईबासा, अप्रैल 30 -- चाईबासा। बाइक से गिरकर मुफस्सिल अंतर्गत बड़ा खुंटा गांव निवासी 15 वर्षीय सिकुर बारी और 12 वर्षीय सुख मोहन बानसिंह जख्मी हो गया। जानकारी के अनुसार मंगलवार को सुबह दोनों एक बाइक पर सवार होकर पुराना चाईबासा से गांव बड़ा खुंटा लौट रहा था। रास्ते में छोटा खुंटा के पास अचानक बाइक समेत दोनों गिर गया, जिससे सिकुर का बाय पर टूट गया है। दोनों को घटनास्थल से उठाकर उपचार के लिए सदर अस्पताल लाया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...