साहिबगंज, दिसम्बर 6 -- राजमहल, प्रतिनिधि। राधा नगर थाना क्षेत्र के उधवा - राधा नगर मुख्य मार्ग पर बीते रात जंगल पाड़ा पूल के पास अनियंत्रित होकर बाइक से गिरकर दो व्यक्ति बुरी तरह घायल हो गया। मिली जानकारी के अनुसार राजमहल थाना क्षेत्र के पश्चिम नारायणपुर पंचायत के हाजी मकसूद टोला निवासी अकतारूल शेख(47) और मोईन शेख(20) बाइक चला कर अपने घर की तरफ आ रहा था। इसी दौरान जंगल पाड़ा पुल के पास अंधेरे रहने के कारण अनियंत्रित होकर बीच सड़क पर गिरकर बुरी तरह दोनों व्यक्ति घायल हो गया। जिसे परिजनों एवं आसपास के लोगों की मदद से इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल लाया गया। जहां डिप्टी में मौजूद डॉक्टर गुफरान आलम ने प्राथमिक इलाज के बाद गंभीर स्थिति में बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया। घटना की सूचना थाना पुलिस को दे दी गई थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ए...