रांची, मई 20 -- बेड़ो, प्रतिनिधि। लोहरदगा जिले के नगजुआ के चरिमा गांव के पास बाइक से गिरकर करगे गांव नरकोपी निवासी दंपति कुलदीप उरांव और उनकी पत्नी रेशमी कुमारी गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना मंगलवार की शाम लगभग साढ़े चार बजे की है। ग्रामीणों के सहयोग से दंपति को बेड़ो सीएचसी पहुंचाया गया, जहां डॉ सनल सोनू बरवार ने दोनों का प्राथमिक उपचार कर रिम्स रेफर कर दिया। जानकारी के अनुसार, कुलदीप अपनी पत्नी का इलाज कराने नगजुआ जा रहा था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...