जौनपुर, नवम्बर 30 -- जफराबाद, संवाददाता। क्षेत्र के शिवपुर गांव के पास शनिवार की शाम को एक तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर गई। बाइक पर सवार तीन युवक घायल हो गए। तीनों घायलों को जिला चिकित्सालय ले जाया गया। क्षेत्र के खरचलपुर गांव निवासी 23 वर्षीय विपिन गिरी पुत्र मार्कंडेय गिरी अपने दो मित्रों 23 वर्षीय रविकांत पाठक पुत्र संतोष और 18 वर्षीय आदित्य गिरी पुत्र पन्नालाल गिरी के साथ कबुलपुर बाजार आया था। तीनों कबुलपुर बाजार से घर वापस जा रहे थे। रास्ते में गांव के पास सड़क पर स्थित नहर की पुलिया पर पहुंचकर बाइक अचानक अनियंत्रित होकर गिर गई। बाइक पर सवार तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना पर तीनों युवकों के परिजन पहुंच गए। उन लोगों ने तीनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नेहरूनगर लाया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति...